Real Estate Evam Estate Planning (Hindi) Paperback – 2017

Real Estate Evam Estate Planning (Hindi) Paperback – 2017

by Dr. Yogesh Sharma (Author)


Real Estate Evam Estate Planning

Real Estate Evam Estate Planning

Real Estate Evam Estate Planning



About Book

रियल एस्टेट एवं एस्टेट प्लानिंग विषय पर बाजार में कई पुस्तकें उपलब्ध हैं, लेकिन लेखक ने इस पुस्तक के द्वारा बैंकिंग विषय का समावेश करते हुए इन दोनों क्षेत्रों के जटिल पहलुओं को सीधी-सरल भाषा में स्पष्टता से समझाने की कोशिश की है। पुस्तक में प्रॉपर्टी बाजार की जानकारी, विभिन्न होमलोन प्रोडक्ट की जानकारी एवं प्रॉपर्टी के खरीदने से लेकर बेचने तक के दौरान रखी जानेवाली सावधानियों को उदाहरण सहित समझाया गया है। इसके अलावा पुस्तक में कैपिटल गेन स्कीम, प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) एवं रियल एस्टेट रेगुलेशन ऐक्ट की जानकारी भी समाहित की गई है। विश्वास है कि पुस्तक प्रॉपर्टी में निवेश एवं एस्टेट प्लानिंग में रुचि रखनेवालों की जिज्ञासाओं, संशयों तथा प्रश्नों का निराकरण करेगी।


Dr. Yogesh Sharma

शिक्षा : बी.वी.एस.सी. एंड ए.एच., पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंस), एडवांस वैल्थ मैनेजमेंट, सी.ए.आई.आई.बी. भाग-II, सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर।
मार्च 2007 से भारतीय स्टेट बैंक में अधिकारी के रूप में बैंकिंग कॅरियर का प्रारंभ। लेखक प्रमाणित वित्तीय सलाहकार हैं। इन्हें बैंकिंग, रियल एस्टेट एवं फाइनेंशियल प्लानिंग में दस वर्षों का अनुभव है एवं इन विषयों पर प्रमुख पत्रिकाओं में लेख भी लिखते हैं।
संप्रति : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में वरिष्ठ प्रबंधक (विपणन) के पद पर कार्यरत।




Real Estate Evam Estate Planning

Real Estate Evam Estate Planning


Comments